भारत-द.अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज
धर्मशाला (2 अक्टूबर): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत-ए के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हार के साथ दौरे की शुरुआत करनी पडी है, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज को अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
टी-20 सीरीज के लिए धोनी 100 दिन बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों अक्षर पटेल, श्रीनाथ अरविंद और अंबाती रायडू के लिए काफी अहम होगी। भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे और खुद धोनी पर होगी।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। इमरान ताहिर भारत की स्पिन के अनुकूल पिचों पर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य हथियार होंगे।