
भुवनेश्वर। भारत ने गुरुवार को ओडिशा स्थित सैन्य संचालन केंद्र से सतह से सतह मार करने वाले परमाणु क्षमता संपन्न और देश में निर्मित अग्नि-प्रथम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल एक टन वजनी परमाणु मुखास्त्र ढोते हुए 700 किलोमीटर तक मार कर सकता है। इसका परीक्षण सेना ने भद्रक जिले के धाम्रा के नजदीक व्हीलर आईलैंड स्थित सैन्य संचालन केंद्र से किया। परीक्षण केंद्र से जुड़े निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, ‘‘परीक्षण सफल रहा।’’ अग्नि मध्यम दूरी वाला बैलिस्टिक मिसाइल है। एजेंसी