स्पोर्ट्स

भारत ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराया

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ india-pakistan_764x573_61453779947 (1)ढाका: तेज गेंदबाज खलील अहमद के पांच विकेट और सरफराज खान की 81 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। देरी से शुरू होने के कारण यह मैच 45 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था।

पाक ने किया था पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमद की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को 44.1 ओवर में 197 रन पर ढेर कर दिया और केवल 34 ओवर में लक्ष्य हासिल करके विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।

अहमद ने बरपाया कहर
एक समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 75 रन था, जिसके बाद अहमद ने कहर बरपाया। उन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिए। पाकिस्तान ने आखिरी नौ विकेट 122 रन के अंदर गंवाये। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद उमर (36) और हसन मोहसिन (33) ही 30 से अधिक रन बना पाए।

सरफराज ने बनाए 68 गेंदों पर 81 रन
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सरफराज ने 68 गेंदों पर 81 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल हैं। तीन बार का चैंपियन भारत ग्रुप डी में अपने अभियान की शुरूआत 28 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगा।

 

Related Articles

Back to top button