स्पोर्ट्स

भारत ने अर्जेंटीना को दी पटकनी, रचा इतिहास

 

नई दिल्ली : भारत ने फुटबॉल मैच में अर्जेंटीना को हराकर इतिहास रच दिया| वहीं इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली रहे, जिन्होंने मैच के 68वें मिनट में एक फ्री किक को गोल में बदलकर मैच भारत के पाले में डाल दिया | जबकि मैच के शुरुआती दौर से ही भारतीय टीम ने अपने पूरे दमख़म के साथ अर्जेंटीना के साथ टक्कर लेते हुए पहला गोल कर दिया था|

वहीं भारतीय ख़िलाड़ी दीपक टांगरी ने अपने सिर का इस्तेमाल करके यानी एक शानदार हेडर खेलते हुए बॉल को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाल दिया| हालांकि अर्जेंटीना जैसी टीम के ख़िलाफ़ मैच के शुरुआत में ही गोल करना, अपने आप में एक बड़ी बात है| क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई नामी क्लबों में खेल चुके हैं| वहीं भारत के गोल के बाद अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हाफ़ के दौरान मैच में बराबरी करने की काफ़ी कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के आक्रमण को बेअसर कर दिया| जबकि 68वें मिनट में भारत की ओर से अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया| जबकि इसके बाद लगभग 18 मिनट का खेल शेष बचा था, जिसमें अर्जेंटीना को अपना दमख़म दिखाना था जिसके लिए वह जानी जाती है| लेकिन भारतीय खिलाड़ियों जैसे अनीष राय और जीतू ने आखिर तक मजबूत किलेबंदी को बनाये रखा और भारत को 2-1 से जीत दिलाकर इतिहास रच दिया| कॉटिफ़ कप 2018 में इससे पहले भारत मर्सिया अंडर 20 और मॉरिशियाना अंडर 20 के साथ हुए, शुरुआती मैचों में हार का सामना कर चुकी है| लेकिन वे वेनेजुएला की अंडर 20 टीम के साथ ड्रॉ करने में सफलता हासिल की थी| जबकि अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ़ भारतीय टीम की ये जीत अहम है, इसलिए यह अंडर 20 वर्ल्डकप से पहले हो रहा ये टूर्नामेंट एक क्वालिफाईंग राउंड की तरह है| ऐसे में अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ जीत से भारतीय ख़िलाड़ियों को तकनीक समझने और मनोबल को ऊंचा रखने में मदद जरूर मिलेगी|

Related Articles

Back to top button