भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया
नॉटिंघम। भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने रविचंद्रन अश्विन (39 रन पर तीन विकेट) के फिरकी के जादू की मदद से इंग्लैंड को 227 रन पर रोकने के बाद अंबाती रायुडू (नाबाद 64), अजिंक्य रहाणे (45), सुरेश रैना (42) और विराट कोहली (40) की उम्दा पारियों की मदद से सात ओवर शेष रहते चार विकेट पर 228 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायुडू ने अपनी नाबाद पारी में 78 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जडेजा ने अश्विन का अच्छा साथ निभाते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि रैना ने भी आठ ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रायुडू को भी एक एक विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टेयर कुक (44), एलेक्स हेल्स (42) और जोस बटलर (42) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में जेम्स ट्रेडवेल ने 18 गेंद में 30 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए पारी की शुरुआत रहाणे और शिखर धवन की नई सलामी जोड़ी ने की क्योंकि रोहित शर्मा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की लेकिन खराब फार्म से जूझ रहे धवन शुरुआत से ही परेशानी में दिखे। वह अंतत: 23 गेंद में 16 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद को सीधे प्वाइंट पर खड़े इयोन मोर्गन के हाथों में खेल बैठे। भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 21 रन की दरकार थी। रैना ने ट्रेडवेल की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर वोक्स को कैच थमाया लेकिन भारतीय टीम को जीत के लिए जरूरी रन जुटाने में कोई परेशानी नहीं हुर्ई। रैना ने 42 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।