स्पोर्ट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया

hockey indiaभुवनेश्वर: आत्मविश्वास से लबरेज और घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिये अपने अभ्यास मैच में नंबर एक रैंक टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से शिकस्त देकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का संकेत दिया है। भारत ने बुधवार यहां अभ्यास मैच में अपने पूल-बी की मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में पराजित किया। ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में टेस्ट सीरीज में पराजित कर चुकी हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन दोनों ही टीमों ने पहले दो क्वार्टर में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी जिसके कारण दोनों क्वार्टर गोल रहित रहे। हालांकि तीसरा क्वार्टर भारत के लिये जीत लेकर आया जिसमें अनुभवी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह और एस.वी सुनील ने टीम के लिये मैच विजयी गोल किये। चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिये सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही एशियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम कोच टैरी वॉल्श के हट जाने के बाद हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में खेल रही है। लेकिन उसके प्रदर्शन पर फिलहाल इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा और अभ्यास मैच में जीत के साथ खाता खोल उसके हौंसले और मजबूत दिख रहे है। ओल्टमैंस ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर मैच को देखना और उसमें होने वाली गलतियों को सुधारना है। हम लगातार खेल में सुधार ला रहे हैं। हम हर गेम के साथ सुधार करें और ऑस्ट्रेलिया जैसी नंबर एक रैंक टीम को हराना अच्छा है जिसे मुख्य टूर्नामेंट में भी हमें उनके खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी। उपकप्तान पी.आर श्रीजेश भी टीम की कामयाबी से खुश दिखे। उन्होंने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा आखिरी अभ्यास मैच था और अब हम मुख्य टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद हमें आत्मविश्वास मिला है कि हम सकारात्मक रूप से टूर्नामेंट का अंत करेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button