भारत ने तीसरा टेस्ट 237 रन से जीता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/india.jpg)
पिछले 60 वर्षों में पहली बार कैरेबियाई द्वीप में एक से ज्यादा टेस्ट किया अपने नाम
ग्रोस आइलेट (सेंट लुसिया): भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रन से शिकस्त देकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस टेस्ट का एक पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन गेंदबाजी इकाई के दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 47.3 ओवर में 108 रन के अंदर समेट दिया जिसे 87 ओवर में जीत के लिये 346 रन का लक्ष्य मिला था। दिलचस्प बात है कि पिछले 6 दशकों में यह पहली बार है जब भारत ने कैरेबियाई द्वीप में एक से ज्यादा टेस्ट मैच अपने नाम किया हो। भारत को इससे पहले पिछली तीन सीरीज में जीत 1971, 2006 और 2011 में 1-0 के अंतर से मिली थी। पहली पारी के नायक भुवनेश्वर कुमार थे तो मोहम्मद शमी (11 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट) और ईशांत शर्मा (सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। भुवनेश्वर (13 रन देकर एक विकेट), रविचंद्रन अश्विन (28 रन देकर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (20 रन देकर दो विकेट) ने भी इन दोनों तेज गेंदबाजों का पूरा साथ निभाया और डेरेन ब्रावो (59 रन) को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
यह ऐतिहासिक क्षण तब आया जब जडेजा की गेंद पर भुवनेश्वर ने डीप मिडविकेट पर शैनोन गैब्रियल (11) का आसान विकेट लपका। कप्तान विराट कोहली काफी खुश दिखे लेकिन कोई जोरदार जश्न नहीं मना। चार गेंदों बाद भुवनेश्वर ने क्रेग ब्रेथवेट (04) को पगबाधा आउट किया। मालरेन सैमुअल्स (12) ने थोड़ी देर तक इनकी गेंदों का डटकर सामना किया लेकिन इशांत का सामना करने में उन्हें मुश्किल हो रही थी। वह 14वें ओवर में ईशांत की गेंद को स्मैश करने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गये। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड के बजाय चेज बल्लेबाजी के लिये उतरे।