अन्तर्राष्ट्रीय
भारत ने नेपाल को आवास पुनर्निर्माण के लिए दिया 1 अरब 60 करोड़ का चेक…
सोमवार को भारत ने आवास पुनर्निर्माण के लिए नेपाल सरकार को 1 अरब 60 करोड़ नेपाली रुपये का चेक हस्तांतरित किया। नेपाल के अर्थमन्त्री डॉ. युवराज खतिवडा की उपस्थिति में भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने नेपाल के अर्थसचिव डा. राजन खनाल को चेक सौंपा। भारत सरकार ने नुवाकोट और गोरखा जिले के 50,000 लाभार्थियों को आवास पुनर्निर्माण के लिए पहले और दुसरे किस्त के रूप में यह राशि उपलब्ध कराई है। इस मद में अब तक भारत की ओर से नेपाल को 4 अरब 50 करोड़ नेपाली रुपये दिए जा चुके है।
नेपाल सरकार ने भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए भारत सरकार की सराहना की। वहीं, राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय जनता नेपाल मे भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण परियोजना पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।