स्पोर्ट्स

भारत ने ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी व 272 रनों से हराया, कुलदीप ने लिए 5 विकेट

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के शानदार शतकों के बतौलत नौ विकेट पर 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज शुरू से ही बैकफुट पर दिखी और भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया और दूसरी पारी में महज डेढ़ सत्र में मेहमानों को 196 रनों पर समेट से जीत दर्ज की। मेहमान टीम दूसरी पारी में 50.5 ओवर खेल पाई। दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को तीन सफलता मिली। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केरन पावेल ने सर्वाधिक 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए।वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में रोस्टन चेज ने 53 और कीमो पॉल ने 47 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी ने 134, जडेजा ने नाबाद 100, पुजारा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं और इसी कारण मेजबान पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

Related Articles

Back to top button