फीचर्डराष्ट्रीय

भारत ने रात में किया अग्नि-1 का सफल परीक्षण, कहीं भी गिरा सकता है एटम बम

भारत ने रात में अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परमाणु बमों को भी गिराने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता काफी अधिक है और सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके दुश्मनों को तबाह कर सकती है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)

भारत ने रात में किया अग्नि-1 का सफल परीक्षण, कहीं भी गिरा सकता है एटम बमस्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा में मंगलवार को किया गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है.

भाषा के मुताबिक, सैन्य सूत्रों ने बताया कि सामरिक बल कमान ने अभियान तैयारियों को मजबूत करने के लिए डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का परीक्षण किया. सूत्रों ने परीक्षण को सफल बताते हुए कहा कि परीक्षण के दौरान सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया.

आपको बता दें कि अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का भी भारत सफल परीक्षण कर चुका है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण है.

Related Articles

Back to top button