अन्तर्राष्ट्रीय

भारत ने 2 मिनट बात करने के बाद घटा दिया था मोटरसाइकिल टैरिफ: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क को आधा करके उन्होंने भारत के साथ ‘एक उचित समझौता’ किया है, लेकिन अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले ‘उच्च शुल्क’ से वह अब भी नाखुश हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत ने पिछले साल मोटरसाइकिल पर लगे टैरिफ को आधा कर दिया था। यह एक उचित सौदा था लेकिन अमेरिकन व्हिस्की पर हाई ड्यूटी (उच्च कर) लगा दी थी।

भारत ने 2 मिनट बात करने के बाद घटा दिया था मोटरसाइकिल टैरिफ: ट्रंप

गुरुवार को व्हाइट हाउस में आयोजित हुए रेसिप्रोकल ट्रेड एक्ट कार्यक्रम में ट्रंप ने एक हरे रंग का कलर बोर्ड दिखाया। जिसमें विभिन्न देशों के नॉन-रेसिप्रोकल टैरिफ के उदाहरण थे। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मोटरसाइकिल को एक उदाहरण के तौर पर देखें भारत में यह 100 प्रतिशत था। मैं इसे घटाकर 50 प्रतिशत पर लाया हूं। इसके लिए मुझे केवल दो मिनट बात करनी पड़ी। यह अभी भी 50 प्रतिशत है जबकि अमेरिका को आयातित की जाने वाली मोटरसाइकिलों पर 2.4 प्रतिशत का कर है। इसके अलावा यह अब भी सही सौदा है।’

ट्रंप ने भारत द्वारा वाइन पर लगाए गए हाई टैरिफ की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘भारत ने हाई टैरिफ लगा रखे हैं। वह बहुत ज्यादा चार्ज लगाते हैं। आप व्हिस्की को देखिए। भारत को 150 प्रतिशत मिलता है जबकि हमको कुछ नहीं।’ भारत ने पिछले साल फरवरी में हार्ले-डेविडसन जैसी मोटरसाइकिल के आयात पर लगी कस्टम ड्यूटी को 50 प्रतिशत तक घटा दिया था।

ट्रंप ने कहा कि यह सही नहीं है और भारत से अमेरिका आने वाली मोटरसाइकिलों के टैरिफ को बढ़ाने की धमकी दी। विहाइट हाउस में सांसदों के साथ बैतचीत में राष्ट्रपति ने कहा कि रेसिप्रोकल ट्रेड अधिनियम से अमेरिकी कामकाजियों को अन्य देशों के साथ एक समान और उचित स्तर पर व्यापार करने की सुविधा देगा। अमेरिका ने आरोप लगाया कि दुनियाभर के कई देश उसका फायदा उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button