अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत-पेरू के बीच चार समझौते, अंसारी ने मजबूत किये रिश्ते

ahmadलीमा (एजेंसी) भारत और पेरू ने द्विपक्षीय रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त करते हुये  संयुक्त आयोग गठित करने के साथ व्यापार संस्कृति और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिये चार समझौते किये हैं। लैटिन अमरीकी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने के मकसद से यहां आये उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पेरू  की उपराष्ट्रपति श्रीमती मारिसल एसपीनोजा की मौजूदगी में इन समझौतों पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और परू की विदेश मंत्री इदा रिवास प्रकांचिनी और पेरू  में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने भारतीय समयानुसार कल मध्यरात्रि के बाद दस्तखत किये। इस मौके पर दोनों देशों का संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया, जिसमे अनेक क्षेत्रों खासतौर से व्यापार, निवेश, रक्षा, शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिये सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई। पेरू ने भारत द्वारा शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिये जा रहे सहयोग के प्रति विशेष आभार जताया। नये समझौते के तहत दोनों देश शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति देंगे। इसी तरह रक्षा और रक्षा तकनीकी के क्षेत्र में सहयोग के लिये निश्चित व्यवस्था करने पर सहमति जताई गई। इसके साथ ही व्यापारिक रिश्तों में मजबूती लाने के मकसद से श्री अंसारी ने यहां भारतीय वाणिज्य मंडल (इनकैम) का उद्घाटन किया और भरोसा जताया कि यह सरकारों और व्यावसायिक संस्थाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रू प में काम करेगा।

   

Related Articles

Back to top button