राष्ट्रीय
भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: गृह मंत्री राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली: पठानकोट में आतंकी हमले पर सधी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत-पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सिंह ने बताया कि सुरक्षा बल सेना के जवान, अर्धसैनिक बल के जवान और पंजाब पुलिस के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं जिससे वह प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा, देश को अपने सुरक्षा बलों और अपने जवानों पर गर्व है।