भारत पर हमले की फिराक में आईएस, 35 जिहादी देश में सक्रिय!

नई दिल्ली: आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में हमला करने की फिराक में है। खुफिया एजेंसी आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने पहली बार देशभर में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसी ने देशभर में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले 35 से ज्यादा कट्टर जिहादियों की पहचान कर इनकी लिस्ट बनाकर रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी है। ये लोग मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे शहरों में सक्रि य हैं। खुफिया एजेंसियांऐसे लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग मेट्रो सिटीज में आईएसआईएस के लिए लड़ाके भर्ती करने की योजना बना रहे हैं। सभी राज्यों की पुलिस आगाह कर दिया गया है। इससे पहले एजेंसी ने देश में मौजूद आतंकी संगठन से प्रभावित सक्रिय आतंकी समूहों के बारे में ही आगाह किया था। अलर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस भारत में तुर्की के नागरिकों या उनसे जुड़े मिशन को निशाना बना सकता है। हमले की चेतावनी के बाद भारतीय एजेंसियां, पश्चिमी देशों की एजेंसी के साथ आईएसआईएस से जुड़े टेरर मॉड्यूल को मोनिटर कर रही है। ऐसे मॉड्यूल जो बाहर से देश में आतंक फैला सकते हैं।