
नईदिल्ली : जम्मू कश्मीर में इस साल के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक शुरू हो गई है। आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर बंद किया जा सकता है। गौरतलब है कि एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतरपुर गलियारे की इमारत और विकास को मंजूरी दी थी। केंद्र की मंजूरी के बाद अब दिल्ली-करतारपुर रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा, ये विकास कार्य पाकिस्तान से लगी सीमा तक करवाया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मद्देनजर यह फैसला लिया है।