![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/indo-pak.jpg)
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में डीजी स्तर की वार्ता शुरू हो गई है। डीजी स्तर की बातचीत में सीजफायर के उल्लंघन और घुसपैठ के मुद्दे पर ही अहम बात होनी है। गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने कहा, ‘पाकिस्तान के सामने हम अपना एजेंडा रखेंगे। हमें सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद डीजी स्तर की बातचीत होगी। इससे पहले 2013 में लाहौर में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी। वहीं, राजधानी दिल्ली में बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की बातचीत से पहले बुधवार रात एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत जारी रखी और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जबरदस्त फायरिंग की।