चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया। चीन ने उम्मीद जताई कि दोनों देश उपयुक्त तरीके से अपने मतभेद सुलझाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 29 मई को हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने पर सहमति जताई।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया, ‘हम दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक कदम की सराहना करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष वार्ता और विचार-विमर्श के जरिए अपने विवाद सुलझा सकते हैं और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कायम रख सकते हैं।’