अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत-पाक तनाव के बीच राइस ने पाकिस्तान से क्षेत्रीय शांति बढ़ाने को कहा

rmइस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार :एनएसए: सुजैन राइस से कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर एक सार्थक बातचीत चाहता है। वहीं राइस ने इस्लामाबाद को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। डान न्यूज की खबर के अनुसार शरीफ ने राइस से अपनी मुलाकात में भारत के साथ संबंधोें के बारे में बात करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत रद्द होने के कारण बताये। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर सार्थक एवं उद्देश्यपूर्ण बातचीत चाहता है। राइस विभिन्न मामलों पर विचारों का अदान प्रदान करने तथा अक्तूबर में शरीफ की अमेरिका यात्रा के लिए एजेंडा तैयार करने के लिहाज से एक दिन की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंंचीं। शरीफ के कार्यालय की ओर से जारी बयान में भारत के साथ संबंधों के बारे में उनकी ओर से की गई टिप्पणियों का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया गया। बयान में कहा गया कि बैठक द्विपक्षीय हितों के मामलों और पाकिस्ताऩ़़अमेरिका संबंधों के भविष्य पर केंद्रित रही। बयान में कोई विस्तत जानकारी दिये बिना कहा गया कि इस दौरान क्षेत्र की स्थिति पर भी चर्चा की गई। वाशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले राइस ने टवीट किया, इस्लामाबाद में आज इस बारे में विचार-विमर्श हुआ कि साक्षा प्राथमिकताओं के लिहाज से सहयोग को कैसे प्रगाढ किया जाए। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button