स्पोर्ट्स
भारत-पाक विवाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ वन-डे सीरीज पर छाए संकट के बादल

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते विवाद का असर क्रिकेट पर भी दिख सकता है। ऐसी संभावना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए स्थान का परिवर्तन किया जा सकता है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और पांचवां वन-डे क्रमश: मोहाली व दिल्ली में खेला जाना है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद गहराता जा रहा है। पुलवामा में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को उड़ा दिया। इसके बाद पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान का एक विमान गिरा दिया जबकि एक भारतीय पायलट पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय पायलट को वापस भेजने की घोषणा की है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में वन-डे मैच होना है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए स्थान परिवर्तन हो सकता है। दरअसल, मोहाली का स्टेडियम भारतीय वायुसेना बेस के करीब है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जबकि 13 को दिल्ली में भिड़ंत होनी है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोहाली और दिल्ली के मैच कोलकाता व बेंगलुरु में स्थानांतरित किए जा सकते हैं। हाल ही में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
बहरहाल, विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम वन-डे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।