नई दिल्ली : एक और सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं, वहीं दूसरी और सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति दरियादिली का प्रदर्शन कर भारतीय जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है. आज यह कैदी रिहा किये जाएंगे. कहा जा रहा है कि गुडविल जैक्चर के तहत भारत इन कैदियों को रिहा कर रहा है. ये कैदी कई सालों से भारत की जेलों में बंद हैं. जबकि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि इन कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, इसलिए छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार
वहीं दूसरी और भारतीय अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी कैदियों की यह रिहाई मानवीय मुद्दे पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. अधिकारियों ने उम्मीद है कि भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान भी भारतीय कैदियों को रिहा करेगा.
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में 132 कैदी बंद हैं, जिनमें से 57 अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तानी जेलों में बंद 200 भारतीय मछुआरों और एक भारतीय सैनिक को रिहा किया गया था. कैदियों की इस रिहाई को भारत की सदाशयता ही समझना चाहिए.