स्पोर्ट्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए दोनों की टीमें घोषित, कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

इस बात में तो कोई दो राय नही है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अंतर्गत टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंडियन टीम का खेल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। यही वजह रही है कि इंडियन टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया टीम को अंतिम टी20 में 4 विकेट से हराने में कामयाब हो पायी है। आपको बता दें कि अंतिम टी20 में जीत के साथ ही इंडियन टीम ने 1.1 से इस सीरीज में बराबरी कर ली है। वहीं टी20 सीरीज समाप्‍त होते ही टेस्‍ट सीरीज के लिये दोनो टीमों की घोषणा कर दी गई है। आइए देखे आखिर कौन सी टीम सबसे खतरनाक है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत खेले गये टी20 सीरीज में कई खिलाडि़यों का खेल प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है, जिस वजह से टीमों में कुछ परिवर्तन किये जा सकते है। वहीं अगर टी20 सीरीज की समरी पर ध्‍यान दिया जाये तो पहले टी20 मैच में इंडियन टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबला बार बार बारिश होने की वजह से निरस्‍त कर दिया गया। जिस वजह से इंडियन टीम 0.1 से पीछे चल रही थी, पर तीसरे टी20 मुकाबले में इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये शानदार जी दर्ज कर 1.1 से इस सीरीज में बराबरी कर ली है। जानकारी के लिये बता दें कि टी20 सीरीज समाप्‍त होते ही टेस्‍ट सीरीज के लिये दोनो टीमों की घोषणा कर दी गई है। जिसका पहला टेस्‍ट मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाने वाला है, इन 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्य टीमें घोषित कर दी है, जो कुछ इस प्रकार से है…..

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम : आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडसकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श,टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, क्रिस ट्रेमैन, पीटर सीडल।

Related Articles

Back to top button