अन्तर्राष्ट्रीय
भारत बोल-निराधार बयान न दे नेपाल
काठमांडो। भारत ने दंगे वाले इलाकों में भारतीयों की कथित घुसपैठ को लेकर नेपाली नेताओं की ओर से दिए गए ‘निराधार’ बयानों को लेकर नेपाल को अपनी चिंता से अवगत कर दिया है और इससे ‘गलतफहमी’ पैदा हो गई एवं मित्रवत द्विपक्षीय संबंधों के बारे में धारणा ‘बिगड़ेगी’। नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने आज उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बामदेव गौतम के साथ मुलाकात में भारत की चिंता व्यक्त कर दी। एक बयान में गौतम ने पहले कहा था, ‘‘उन्होंने सुना है कि बड़ी संख्या में घुसपैठिए दक्षिण से आए।’’ भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा, ‘‘दूतावास के संज्ञान में उप प्रधानमंत्री बामदेव गौतम के बयान लाया गया है।’’