भारत माता की जय बोलने पर स्टूडेंट को स्कूल से निकाला!
बीबीनगर: उत्तर प्रदेश में बीबीनगर कस्बे के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में एक छात्र को सिर्फ इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने भारत माता की जय बोल दिया था। जानकारी के मुताबिक, कॉलेज में सुबह प्रार्थना के बाद पेशावर में मारे गए बच्चों के प्रति संवेदना प्रकट की गई, लेकिन राष्ट्रगान नहीं कराया गया। इस पर सभी स्टूडेंट कलास रूम में जाकर शोर मचाने लगे। भी एक स्टूडेंट ने भारत माता की जय का नारा लगा दिया, जिस पर उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। इस मामले पर सफाई देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने बताया कि मौन धारण के बाद राष्ट्रगान नहीं गाया जा सकता। हालांकि प्रार्थना के तुरंत बाद और मौन धारण से पहले राष्ट्रगान क्यों नहीं किया गया, इसके बारे में वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। प्रधानाचार्य का कहना है कि कलास में स्टूडेंट्स अध्यापक को घेरकर हूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर कई छात्र हूटिंग कर रहे थे तो एक स्टूडेंट को ही निष्कासित क्यों किया गया? स्टूडेंट को निकाले जाने की इस घटना की राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है।