भारत-मिस्र आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे
काहिरा। आतंकवाद का समर्थन करने वाले नन स्टेट एक्टर और कट्टरपंथ से समग्र लड़ाई की वकालत करते हुए भारत ने आज कहा कि वह मिस्र के साथ अपने सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बना रहा है ताकि आतंकवाद की बुराई को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।सामरिक चिंतकों और नीति निर्माताओं के चुनिंदा समूह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी क्षेत्र में खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस और भारत के पड़ोस में तालिबान और लश्कर ए तैयबा के खतरों के बारे में चर्चा की।
विदेश मंत्री ने कहा, ह्यह्यआज हम बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता देख रहे हैं। अल कायदा और अब आपके क्षेत्र में आईएसआईएस के अलावा हमारे पड़ोस में तालिबान और लश्कर ए तैयबा इस चलन को अभिव्यक्त करते हैं।ह्णह्ण सुषमा ने कहा, ह्यह्य हमें कट्टरपंथ और उग्रवाद से लड़ना है, आतंकवाद का खतरा और नन स्टेट एक्टर :शासन इतर तत्व: के उदय ने स5य दुनिया के समक्ष सामुहिक और समग्र चुनौती पेश की है। भारत न केवल आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है बल्कि आतंकवाद की बुराई को समाप्त करने के लिए लड़ाई में मिस्र के साथ हाथ मिला रहा है।