व्यापार

भारत में एयरटेल को कोई नहीं खरीद सकता: मित्तल

sunilजोहानिसबर्ग, भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बुधवार को कहा कि भारत में एयरटेल को खरीदने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी देश में अन्य फर्मों के अधिग्रहण के अवसर पर विचार करेगी, लेकिन यह स्पष्ट विलय एवं अधिग्रहण नीति पर निर्भर करेगा।
मित्तल ने इस बारे में एक सवाल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई है जो हमें खरीद सके। उनसे नये विलय एवं अधिग्रहण नियमों तथा कंपनी सबसे बड़ी क्रेता बननी चाहेगी या विक्रेता, इस बारे में पूछा गया था। हालांकि उन्होंने कहा कि हम (सुदृढीकरण के लिए) अवसरों पर विचार करेंगे लेकिन इसके लिए एक स्पष्ट विलय एवं अधिग्रहण नीति की जरूरत होगी। एयरटेल भारत की सबसे बड़ी निजी मोबाइल कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या अगस्त के आखिर तक १९.२२ करोड़ थी।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण १ अक्टूबर को १.२८ लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनी दुनिया की पांच सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में भी शुमार है जिसका परिचालन २० देशों में है।

Related Articles

Back to top button