व्यापार

भारत में जल्द आ रहा है एसयूवी टेरानो का ऑटोमेटिक वेरिएंट

indianissan-indiacompact-suv-terranoautomatic-variants_57f767c459ff3इंडिया की जानी मानी कंपनी निसान इंडिया ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी टेरानो के ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च करने का एलान कर दिया है. इस बात की जानकरी कंपनी की और से ट्विटर के माध्यम से दी गई. यह कार अक्टूबर में ही लॉन्च होगी. इस कार को फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए इस महीने लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. आपको बता दे कि यह कार 1.5-लीटर K9K डीज़ल इंजन के साथ आती है जो 109 बीएचपी का पावर और 248Nm का टॉर्क उपलब्ध कराता है.

हालाँकि इसके अन्य फीचर्स के बारे में अभी निसान इंडिया ने खुलासा नहीं किया है. खबरों की माने तो यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में आकर्षक होगा. साथ ही इसकी कीमत 12.50 लाख रुपये के लगभग हो सकती है.

Related Articles

Back to top button