व्यापार

भारत में जल्द लांच होगी दुनिया की सबसे छोटी कार, ये हैं खासियत

इंजन की बात करें तो Bajaj Qute में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। जो 13 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 70kmph होने की उम्मीद है। कार को LPG और CNG विकल्पों में भी उतारे जाने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि कार करीब 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

भारत में जल्द लांच होगी दुनिया की सबसे छोटी कार, ये हैं खासियत

बजाज क्यूट कार की कीमत लगभग 2.5 रुपए के आस पास होने की संभावना है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कार मारुति की आॅल्टो से 50 से 70 हजार रुपए तक सस्ती होगी। हालांकि इस रेंज में मारुति की आॅल्टो और रेनो की कार क्विड पहले से कबजा किए हुए हैं। तो इस कार को हो सकता है भारत में ग्राहक न मिलें।
इस कार को खरीदने का सिर्फ एक ही कारण हो सकता है और वो होगा इसका माइलेज जो कि आम आदमी की जेब पर बिल्कुल भी असर नहीं डालेगा। हालांकि क्यूट कार कई देशो में निर्यात की जा रही है। इस कार का निर्माण बजाज अपनी ऑटोरिक्शा बनाने वाली फैक्ट्री में कर रही है।

Related Articles

Back to top button