स्पोर्ट्स

भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, मेलबर्न में हो जायेगा पीछे

भारत में क्रिकेट एक आदत की तरह है लेकिन जब दुनिया में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की बात आती है तो भारत पिछड़ जाता है क्योंकि भारत में बहुत बड़े क्रिकेट स्टेडियम नहीं हैं जैसे की ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे देशों में हैं. भारत में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डंस कोलकाता में हैं और विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में है.

भारत में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, मेलबर्न में हो जायेगा पीछे पर कया आपको पता है कि जल्द ही भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है. अब गुजरात दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी पहचाना जाएगा. दरअसल अब गुजरात में क्रिकेट के दीवानों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन रहा है.

भारत में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम से भी बड़ा है वो गुजरात के अहमदाबाद में बन रहा है. जब गुजरात में ये क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा तो हर भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना पूरा हो जाएगा.

स्टेडियम में बैठ सकेंगे 1 लाख 10 हजार दर्शक

बता दें कि इस स्टेडियम की क्षमता इतनी होगी कि इसमें करीब 1.10 लाख फैंस बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे, बल्कि इसकी क्षमता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से कहीं ज्यादा होगी. इस स्टेडियम के निमार्ण की लागत करीब 700 करोड़ रुपए बतायी जा रही है.

63 एकड़ में बन रहा है स्टेडियम
इस स्टेडियम को 63 एकड़ में बनाया जा रहा है. जिसमें तीन प्रैक्टिस ग्राउंड, क्लब हाउस, ओलम्पिक साइज स्विमिंग पूल और एक इंडोर क्रिकेट अकादमी भी होगी.

गजब है पार्किंग की क्षमता

इसकी पार्किंग की बात करे तो इसमें 3 हजार गाड़ियां और 10 हजार टू व्हीलर खड़े हो सकते हैं. मालूम हो कि इस स्टेडियम का निमार्ण कार्य साल 2017 में शुरू हो गया था

Related Articles

Back to top button