ज्ञान भंडार

भारत में लांच होगी टोयोटा की नयी प्रीमियम सेडान कार

अगले महीने ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज होना है. इस इवेंट में दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी आने वाली बाइक्स व कारें पेश करेंगी. इस ऑटो मेले में जहां कई दिग्गज कंपनियां अपने नए वाहन पेश करने जा रही है वहां टोयोटा भी अपनी प्रीमियम सेडान कार ‘यारिस’ को पेश करेगी. इंडियन मार्केट में इस कार को 8.5 से 11 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया जा सकता है. गौरतलब है कि कंपनी की ये सडान कार एशियाई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है.भारत में लांच होगी टोयोटा की नयी प्रीमियम सेडान कार

इंटरनेशनल बाजार में उपलब्ध यारिस के मॉडल की लंबाई 4,425mm और इसका व्हीलबेस 2,550mm है. अब उम्मीद की जारी है कि कंपनी अपनी इस नयी सडान कार को भारतीय बाजार में BS-VI इंजन के साथ उतारेगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाना है जो कि 107hp वाला होगा. ऑटो जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है.

इसमें स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड स्टेप CVT इंजन दिया जा सकता है. भारत में इस प्रीमियम सेडान कार ‘टोयोटा यारिस’ का सीधा मुकाबला हुंडई वरना से होगा. आपको बता दें कि वर्ना के पेट्रोल व डीजल मॉडल की कीमत क्रमशः 7.99 लाख रुपए और 9.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

Related Articles

Back to top button