टेक्नोलॉजी

भारत में लांच होगी यह बाइक एक ही खरीदार, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

नई दिल्ली : दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki आज भारत में अपनी सबसे मंहगी स्पोटर्स बाइक Ninja H2R को पेश करने जा रही है। यह बाइक दुनिया की सबसे पहली फोर स्ट्रोक सुपरचार्ज्ड मोटरसाइकिल है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह मोटरसाइकिल केवल सुपरचार्जर से ही चार्ज हो सकती है। बाइक में सुपरचार्जर जैसे बड़े फीचर के होने से बाइक जल्दी गर्म नहीं होती है,जिसके चलते बाइक में इंटरकूलर सिस्टम की आवश्यकता नहीं पड़ती है। कंपनी इस साल भारत में केवल 1 ही बाइक की डिलेवरी कर सकती है। यह बाइक दिखने में बहुत आकर्षक लग रही है। इंडिया Kawasaki के मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर नाओकी मत्सुमोटो का कहना है कि हम भारत में इस बाइक की डिलेवरी को लेकर ग्राहकों को जल्द ही खुश कर सकते हैं। Kawasaki ने इस धांसू बाइक के वेरिएंट को निकालकर सभी अन्य बाइक निर्माता कंपनियों को चौका दिया है। इस बाइक को खरीदने से पहले ग्राहकों के लिए सबसे खास बात यब है कि कंपनी ने इस बाइक को रोड लीगल बाइक नहीं बनाया है। यानि ग्राहक इस बाइक को खरीदकर Ninja H2R को रोड़ पर ड्राइव नहीं कर सकते हैं। इस बाइक की नियम अनुसार वाईकल ट्रांसपोर्ट विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं की जाएगी। यह बाइक केवल Supercharged 998 cm3 इन हाउस डिजाइन्ड किए गए चार्जर से चार्ज होती है। यह बाइक 240 Kw की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है। Kawasaki Ninja H2R 165 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Ninja H2R की स्मूद शिफ्टिंग के लिए बाइक में डॉग रिंग वाला ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा Ninja H2R में एल्युमिनियम इंटेक चैंबर दिया गया है। उसके साथ ही बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वॉल्व्स भी दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत कंपनी ने 72 लाख रुपये के आसपास रखी है।

Related Articles

Back to top button