ज्ञान भंडार

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 5, इन्हें मिले 1 करोड़ रुपये

OnePlus ने मंगलवार को OnePlus 5 को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे मुंबई में एक ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. कंपनी ने भारत में इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,999 और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे आज ही अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे. यानी कि ग्राहकों को अब ज्यादा समय तक इस स्मार्टफोन से दूर नहीं रहना होगा. कुछ दिन बाद इसे चुनिंदा जगहों से ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा.भारत में कंपनी ने OnePlus 5 के लिए Paytm के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने पेटीएम के साथ ‘ऑक्सीजन पे’ दिया है. इसी के साथ ही कंपनी ने बेस्ट स्मार्टफोन कॉन्टेस्ट के विजेता को सैम्य मुखर्जी को 1 करोड़ रुपये भी दिया.

इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा. दूसरी तरफ अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

OnePlus 5 में 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Adreno 540 GPU दिया गया है. OnePlus 5 से पहले केवल Asus ZenFone AR में ही 8GB रैम दिया था. OnePlus 5 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, पहला 6GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जो दिया गया है वो 0.2 सेकंड में ही फोन को अनलॉक करने में सक्षम है.

 बैटरी की बात करें तो OnePlus 5 में OnePlus 3T (3400mAh) के मुकाबले 3300mAh की छोटी बैटरी दी गई है लेकिन तकनीकी रुप से ये 20 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देगा. डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन होम बटन को छोड़ iPhone 7 Plus से मिलता जुलता है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी पहले की तरह मौजूद है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus का अब तक का सबसे स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया है.डुअल सिम वाला OnePlus 5 OxygenOS बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलेगा. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ ), डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C (v2.0) मौजूद है. इसका वजन 153 ग्राम है और इसे मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button