टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ Redmi 8A, शुरुआती कीमत मात्र 6,499 रुपये…

चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8ए (Redmi 8A) लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने इस फोन को रेडमी 7ए के मुकाबले कई सारे बदलाव के साथ पेश किया है। Redmi 8A में शाओमी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी दी है। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 8A में 6.22 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले में बहुत की कम बेजल मिल रहा है और इसमें नॉच दिया गया है। इस फोन मेंक्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। इसके अलावा Redmi 8A में 2/3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

Redmi 8A का कैमरा
शाओमी रेडमी 8ए के कैमरे की बात करें तो इस फोन कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ ब्यूटी समेत कई मोड्स मिलेंगे।

Redmi 8A की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में शाओमी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके लिए 18W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। खास बात यह है कि रेडमी 8ए में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है। इसके अलावा इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4जी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Redmi 8A की कीमत और ऑफर्स
Redmi 8A की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं रेडमी 8ए के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। Redmi 8A की बिक्री 29 सितंबर को दोपहर 11:59 बजे से होगी।

Related Articles

Back to top button