टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ Vivo S1, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo S1 लॉन्च कर दिया है। वीवो एस1 की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई। बता दें कि वीवो एस1 को इसी साल मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। Vivo S1 की खासियतों की बात करें तो HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo S1 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में फनटच ओएस 9 है जो कि एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर, 4/6 जीबी रैम और 64/ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में रिवर्स चार्जिंग भी है।

Vivo S1 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस फोन शॉर्ट वीडियो और एआर स्टिकर्स भी मिलेंगे, हालांकि इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है।

Vivo S1 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/Aजीपीएस, माइक्रो यूएसबी और OTG का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फास्ट चार्जिंग के लिए आपको 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। यह फोन स्काईलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

S1 की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्सVivo
फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये है।

 

Related Articles

Back to top button