ज्ञान भंडार

भारत में शुरू होगी Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग, पाए ये ऑफर्स

गूगल के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल की प्री-बुकिंग कल यानी गुरुवार से भारत में शुरू होगी।
गुरुवार की रात 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, वहीं Pixel 2 की डिलिवरी 1 नवंबर से और पिक्सल 2 एक्सएल की डिलिवरी 15 नवंबर से शुरू होगी। Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। इसके अलावा फोन को देशभर के 1,000 ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

भारत में शुरू होगी Pixel 2 और Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग, पाए ये ऑफर्सगूगल पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल के साथ मिलने वाले ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर इन दोनों फोन के साथ कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 11,990 रुपये का सेनहाइजर हेडसेट फ्री में मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके ईएमआई पर फोन लेने पर 8,000 रुपये का कैशबैक, चुनिंदा स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये की छूट, बिना ब्याज वाले ईएमआई की सुविधा है। वहीं सोशल मीडिया कॉन्टेस्ट के जरिए 5 चुनिंदा विजेताओं को गूगल डेड्रीम व्यू 2 हेडसेट मिलेगा।
 
Google Pixel 2
इस फोन में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज और 2700 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड ऑरियो 8.0 के साथ बाजार में आएगा। फोन कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का है। Google Pixel 2 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये, 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी।

Google Pixel 2 XL
इस फोन में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज और 3520 एमएएच की बैटरी है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। Google Pixel 2 XL के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये और इसके 128GB वेरियंट की कीमत 83,000 रुपये होगी।

 

Related Articles

Back to top button