भारत में होने वाली टी-20 लीग आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे जो रूट

बर्मिघम (ईएमएस) । इंग्लैंड क्रिकेट की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट अब भारत में होने वाली टी-20 लीग आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रूट को यह हिदायत अगले साल होने वाले एशेज सीरीज और वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए दी है। वर्ल्डकप के ठीक बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलना है, ऐसे में बोर्ड चाहती है कि रूट इन बड़े टूर्नामेंट के लिए बिना चोटिल और बिना थके हुए टीम के लिए उपलब्ध रहे। इससे पहले रूट ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रूट ने दो शतक लगाए थे। हालांकि रूट को भारत के खिलाफ टी-20 में जगह नहीं मिली थी।
भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रूट के नेतृत्व में सितंबर में इंग्लैंड की टीम का घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हो जाएगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम को पांच वनडे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इतने व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने रूट को टी-20 लीग्स में नहीं खेलने की हिदायद दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड को साल 2019 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है।