दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि मॉरीशस के साथ अपने संबंधों को भारत बहुत अहमियत देता है और उम्मीद जताई कि भविष्य में इन द्विपक्षीय संबंधों में एक नयी गतिशीलता आएगी। मुखर्जी ने ये विचार उस वक्त जाहिर किए, जब भारत की यात्रा पर आई मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गरीब फकीम ने उनसे यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। वह भारत की अपनी प्रथम यात्रा पर आज यहां पहुंची। राष्ट्रपति भवन के बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति मुखर्जी ने मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति होने को लेकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत इस बात से खुश है कि डॉ. अमीना गरीब फकीम का भारत से व्यक्तिगत, पेशेवर और अकादमिक संपर्क है। राष्ट्रपति ने कहा,‘‘भारत मॉरीशस के साथ अपने संबंधों को काफी अहमियत देता है जो भारतीय लोगों के दिल और मन में एक विशेष स्थान रखता है।’’ उन्हांेने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नवोन्मेष के क्षेत्र में फकीम की उपलब्धियांे से मॉरीशस मजबूत बनेगा और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को एक नयी गतिशीलता मिलेगी। फकीम ने अपनी बैठक के दौरान चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी संवदेना जाहिर की। फकीम ने भारतीयों को न सिर्फ दोस्त बल्कि अपना भाई बहन बताया। मॉरीशस की आजादी के बाद से उसके विकास में भारत के सहयोग को लेकर आभार जताया। साथ ही, उन्होंने आने वाले दिनों में संस्था एवं क्षमता निर्माण के आधार पर करीबी संबंधों को बनाए रखने की अपील की।