टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भारत यात्रा: डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के अलावा ताज़महल का भी कर सकते हैं दीदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फरवरी के आखिरी सप्ताह में होने वाले भारत दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप अधिकतर समय राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बिताएंगे, लेकिन वे ताज का दीदार करने आगरा भी जा सकते हैं। इसके अलावा वे अहमदाबाद में हाउडी मोदी जैसे एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप का अभी तक 23 से 26 फरवरी के बीच भारत का दो दिवसीय दौरा तय माना जा रहा है। दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच चल रहा व्यापार गतिरोध थमने की संभावना है। अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच एक ट्रेड डील पर हस्ताक्षर होना तय हो गया है। भारत और अमेरिका के व्यापारिक मामलों से जुड़े अधिकारी फिलहाल इस प्रस्तावित डील को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस डील में कई निश्चित व्यापारिक सेक्टरों को शामिल किया गया है।

दोनों पक्ष इस दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अपने दौरे पर ट्रंप वैसे तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही अधिकतर समय बिताएंगे, लेकिन एक विकल्प के तौर पर वह किसी अन्य शहर में भी कुछ समय के लिए जा सकते हैं। अभी तक आगरा और अहमदाबाद को विकल्प के तौर पर भ्रमण के लिए सामने रखा गया है। पिछले सप्ताह वाशिंगटन से ट्रंप के विदेश दौरों को संभालने वाले उच्च स्तरीय लॉजिस्टिक्स टीम ने भारत का दौरा किया था और अपने राष्ट्रपति के पहले भारतीय दौरे के तैयारियों को परखा था।

‘हाउडी मोदी’ जैसे कार्यक्रम की तैयार हो रही रूपरेखा
सूत्रों का कहना है कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हुआ था, ठीक वैसा ही कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में करने की रूपरेखा तैयार हो रही है। गुजराती मूल के अमेरिकी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका में होने वाले इस साल के चुनाव को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिकी टीम यह रूपरेखा तैयार कर रही है।क्योंकि अमेरिका में गुजरात मूल के निवासियों की संख्या अधिक है।

Related Articles

Back to top button