टॉप न्यूज़
भारत विरोधी रेडियो स्टेशन का इंटरनेट संस्करण शुरू हुआ

श्रीनगर। वर्ष 1991 में शुरू हुए भारत विरोधी रेडियो स्टेशन सदा ए हुर्रियत ए जम्मू कश्मीर ने 24 घंटे चलने वाला इंटरनेट प्रसारण शुरू किया है। यह घोषणा पाकिस्तान स्थित समाचार पोर्टल कश्मीर मीडिया सर्विस में पोस्ट की गयी है। वेबसाइट पर कहा गया, रेडियो सदा ए हुर्रियत ए जम्मू कश्मीर ने चौबीसों घंटे चलने वाला इंटरनेट प्रसारण शुरू किया है। इसमें प्रति घंटे ताजा समाचार, समीक्षा, रिपोर्ट, टाक शो और क्रांतिकारी गीत बजाए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि रेडियो पिछले 24 सालों से कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहा है ताकि कश्मीरी आजादी आंदोलन को मजबूती दी जा सके। इंटरनेट रेडियो पर उर्दू, अंगे्रजी एवं हिन्दी भाषा में कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं।