राष्ट्रीय

भारत सरकार ने हॉकी इंडिया को प्रदान की मान्यता

hiनई दिल्ली। भारत सरकार ने खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के माध्यम से सोमवार को हॉकी इंडिया (एचआई) को देश और विदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार एकमात्र खेल संगठन के तौर पर मान्यता दे दी।इस अवसर पर एचआई के महासचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा ‘‘यह सिर्फ एचआई ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों और कोचों के लिए गर्व का दिन है जिन्होंने इस लक्ष्य को पाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा से हॉकी को देश का अग्रणी खेल बनाना है और हम आगे भी यही काम करते हुए इसे खोई प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।’’बत्रा ने खेल एवं युवा मामले का धन्यवाद किया। बत्रा ने कहा ‘‘हम इस मान्यता के हकदार थे। यह हमें थोड़ी देर से ही सही लेकिन मिल गई। इससे हमारा मनोबल बढ़ा है और अब हम दोगुने उत्साह के साथ काम करेंगे।’’इस तरह की मान्यता हासिल करने के लिए किसी राष्ट्रीय खेल संगठन को उस खेल से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ-साथ भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की मान्यता मिली होनी चाहिए। एचआई 2००9 से ही इस मान्यता को पूरा कर रहा था।भारतीय ओलम्पिक संघ के अलावा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ और एशियाई हॉकी महासंघ एचआई को देश में हॉकी के प्रशासन और विकास के लिए जिम्मेदार संगठन मानते हैं। इन संगठनों की मान्यता के दम पर ही एचआई बीते पांच साल में कई अहम आयोजन करा चुका है जिनमें विश्व कप (2०1०) प्रमुख है।इसके अलावा एचआई ने एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर एफआईएच वल्र्ड लीग राउंड-2 एफआईएच जूनियर विश्व कप (पुरुष) और एफआईएच वल्र्ड लीग राउंड फाइनल का आयोजन किया। साथ ही साथ एचआई ने एफआईएच की अनुमति से हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन भी कराया जो काफी सफल रही है।

Related Articles

Back to top button