अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
भारत सीमा से सटे तिब्बत में चीन ने दूरबीन लगाने का काम शुरू किया
चीन ने भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के नजदीक तिब्बत में दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाली गुरुत्वाकर्षण तरंग दूरबीन लगाने का काम शुरू किया है। इस दूरबीन के जरिये ब्रह्मांड से निस्तेज गुंजायमान प्रतिध्वनि का पता लगाएगा, जिससे बिग बैंग सिद्धांत के बारे में और ज्यादा पता लगाया जा सकता है।
18.8 मिलियन डॉलर की लागत से कोड नेम नगारी नंबर वन नाम से इस दूरबीन का निर्माण कार्य नगारी प्रांत में शिक्वैनही शहर के 30 किलोमीटर दक्षिण शुरू हुआ। नागरी तिब्बत का अंतिम प्रांत है और यह चीन सीमा पर भारत से सटा है।
इस दूरबीन को समुद्र तल से 5250 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जा रहा है और उत्तरी गोलार्द्ध में मौलिक गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर सटीक आंकड़े का पता लगाएगा और एकत्रित करेगा। इसके 2021 तक चालू हो जाने की संभावना जताई जा रही है।