भारत से रिश्ते मजबूत करने पर सरगर्मी से काम जारी : शरीफ
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान सहित अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने की दिशा में पाकिस्तान सरगर्मी के साथ काम में जुटा है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेट प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक शरीफ ने कहा कि क्षेत्र में शांति और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खास तौर से अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण और दोस्ताना रिश्ता चाहता है। यहां विदेश विभाग के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि अपने विदेश विभाग के माध्यम से क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में पाकिस्तान अपनी उचित भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार चार सूत्रीय एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिसमें आतंकवाद का समूल नाश अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित करना बिजली संकट से उबरना और मदद मांगने की जगह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देना शामिल है।