अन्तर्राष्ट्रीय

भारत से सार्थक बातचीत चाहता है पाकिस्तान: शरीफ

Sharifइस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत करना चाहता है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के 18वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार देर शाम पाकिस्तान लौटे नवाज ने संवाददाताओं से कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये चाहता है। दो दिवसीय दक्षेस शिखर सम्मेलन के समापन पर गुरुवार को नवाज और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। हालांकि यह मुलाकात अनौपचारिक थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button