दिल्लीराष्ट्रीय

भारत सैन्य उपकरण देने से बच नहीं रहा : करजई

gbnनई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके बीच अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते सहित सभी मुद्दों पर सहमति है। और भारत उनके देश को सैन्य उपकरण और प्रशिक्षण मुहैया कराने से बच नहीं रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के एक दिन बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी सभी मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इसमें अमेरिका के साथ प्रस्तावित सुरक्षा समझौता भी शामिल है  जिसके कारण अमेरिका के साथ अफगानिस्तान के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत 2०14 के बाद नाटो सैनिकों की वापसी के बाद भी सीमित रूप में अमेरिकी उपस्थिति के बने रहने के पक्ष में है। अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने मनमोहन सिंह से तालिबान संग शांति वार्ता की शुरुआत और शांति समझौते के पहले अफगानी घरों और लोगों की सुरक्षा सुनिस्चित कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर उनसे सहमत थे। करजई ने कहा कि शांति समझौते के पहले अमेरिका को तालिबान की तलाश में अफगान घरों में जबरदस्ती तलाशी के अधिकार छोड़ने होंगे। अफगानी सेनाओं के लिए उपकरण और प्रशिक्षण के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में करजई ने कहा कि वास्तव में वह काफी बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखकर भारत उनके देश को सैन्य उपकरण और प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है।

Related Articles

Back to top button