भारत 274 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का टारगेट
बंगलुरु : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बंगलुरु टेस्ट में जीतने के लिए 188 रनों का टारगेट दिया है. लंच से पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 274 रनों पर सिमट गयी. जोस हेजलवुड ने 67 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि मिशेल स्टार्क और स्टीव ओकीफे ने 2-2 झटके दिए. चौथे दिन भारत ने 213/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. लेकिन विराट ब्रिगेड और 61 रन ही जोड़ पाई. हेजलवुड और स्टार्क ने चौथे दिन सुबह भारत को जबरदस्त झटके दिए. पहले मिशेल स्टार्क ने 238 के स्कोर पर पारी के 85वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाला. 11वीं फिफ्टी पूरी करने वाले अजिंक्य रहाणे (52 रन) को उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया. जबकि करुण नायर (0) को उन्होंने बोल्ड किया. रहाणे और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए 118 रन बने. इसके बाद 242 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा ( 92 रन) भी चलते बने. उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. 246 के स्कोर पर हेजलवुड ने आर. अश्विन को आउट किया. 258 के स्कोर पर उमेश यादव (1 रन) भी हेजलवुड के शिकार हुए. 274 स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में ईशांत शर्मा (6 रन) को ओकीफे ने आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया को 87 रन की बढ़त मिली थी
सोमवार को 237/6 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई. रवींद्र जडेजा (6/63) ने अपने करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 87 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे. चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
संक्षिप्त स्कोर
भारत : पहली पारी 189 रन, दूसरी पारी 274 (पुजारा 92, राहुल 51, रहाणे 52, हेजलवुड 6-67)
ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी: 276 रन (शॉन मार्श 66, रनशॉ 60, जडेजा 6-63)