टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत-PAK मैच पर सीएम वीरभद्र ने BCCI को लिया आड़े हाथों

phpThumb_generated_thumbnail (43)दस्तक टाइम्स एजेंसी / शिमला।-भारत-पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले विश्व कप मैच को कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानांतरण के एक दिन बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार नहीं किया था। उन्होंने कहा कि मैच को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने का फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का है। 

 
वीरभद्र ने मैच को स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे को उठाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी भी मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता नहीं जताई थी। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इस बारे में सूचित कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ऐसे मैचों के लिए पहले भी सुरक्षा मुहैया कराता आया है और वह इस बार भी सुरक्षा प्रदान करने को तैयार था।
 

Related Articles

Back to top button