व्यापार

भारी गिरावट से शुरू हुआ हफ्ते का पहला कारोबार

sensex_650_123112113748_57d96ad68dcf1शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में भारी गिरावट का रुख देखने को मिला है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 10:10 बजे सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. फ़िलहाल सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 25979 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 63 अंकों की गिरावट देखी गई है. यह फ़िलहाल8010 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई में भी 165अंकों की मंदी देखी जाकर यह 25984 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 63अंक की मंदी के साथ 8010पर चल रहा है.

Related Articles

Back to top button