फीचर्ड
भारी तबाही, अमरीका में बवंंडर, एक की मौत


का कहना है कि वैसे तो मलबे में किसी और के दबे होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वे तलाशी में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है।शहर के 50 में से एक भी घर सलामत नहीं बचा जबकि 17 घरों का कोई अता-पता नहीं नहीं है। 33 घरों के सिर्फ अवशेष बाकी है। शहर से जाने वाली 850 फ्लाइट शिकागो से रद्द हो गई। तूफान में एक की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। लगभग 12 लोगों के एक टूटे हुए रेस्तरां में फंसे होने की खबर है।