उत्तराखंड

भारी नुकसान फैक्ट्री में लगी भीषण आग

12_12_2016-12hrd1देहरादून। नोटबंदी को आज एक महीने हो गए हैं लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा बुरी हालत उन ठेका मजदूरों का है, जिन्हें बड़ी कंपनियों के ठेकेदार नगद धनराशि के रूप में मेहनताना दिया करते हैं। वहीं आज सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई।  ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सिद्धांत केमिकल की फैक्ट्री है। आज सुबह फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button