उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

भारी बारिश का अलर्ट, अगले 60 घंटों में क्या होगा उत्तराखंड का हाल!

uttrakhandप्रदेश में 60 घंटे तक भारी बारिश होने की चेतावनीउत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में कई जगहों पर जमकर बारिश हुई। उधर, मंगलवार को भी देहरादून में सुबह है बादल छाए रहे।मौसम विभाग ने पहले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था लेकिन सोमवार शाम को फिर से जारी अलर्ट में आगामी 60 घंटे तक प्रदेश में कई स्थान पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार चारधाम यात्रा क्षेत्र में सात जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है। नौ जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों से अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है। सोमवार को भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास सड़क पर मलबा आने से चारों धामों की यात्रा प्रभावित हुई।ऋषिकेश से कुछ दूरी पर स्थित कौड़ियाला में बदरीनाथ हाईवे सुबह 9 बजे बंद हो गया था हालांकि शाम सात बजे तक मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बारिश से प्रदेश भर में करीब 70 से अधिक संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं कुमाऊं में रविवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button