भारी बारिश के चलते मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर भर गया पानी
मुरादाबाद : जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। नई दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर पडऩे वाले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने के बाद रेल कर्मी सक्रिय हो गए। इन सभी ने इसके बाद पंपिंग सेट की मदद से पानी निकाला। मुरादाबाद मंडल में मौसम विभाग में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया था। यहां पर शुक्रवार से जारी बारिश के कारण शनिवार को काफी जगह पानी भर गया। इससे काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अभी यहां पर बारिश रहेगी। मंडल के रामपुर, अमरोहा व सम्भल में भी झमाझम बारिश हुई।
सम्भल के चन्दौसी में बारिश से सड़कें तालाब बन गईं हैं। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में फंसे कई मजदूरों को पुलिस के साथ पीएसी ने रेस्क्यू करके बचाया। बीती रात दो बजे के करीब पुलिस को सुचना मिली की गंगा किनारे बसे खीरा ककड़ी खरबूज तथा तरबूज की फसल पैदा करने वाले पांच मजदूर गंगा नदी में फंस गए हैं। पुलिस ने मुरादाबाद से पीएसी की फ्लड टीम को बुलाकर चार घंटे नाव से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह लोग अचानक पानी बढऩे के कारण पेड़ों पर चढ़े थे। बिजनौर के नागल व बेगावाला क्षेत्र में मजदूरों को बचाकर उनके-उनके घर भेजा गया।